पूर्णिया, जून 26 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के बिक्रमपुर पंचायत के वार्ड 10 के पलासी महादलित टोला में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर टोला हर परिवार हर सेवा के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना था। विकास शिविर में कार्यपालक सहायक, पीआरएस, पंचायत विकास मित्र, आवास सहायक सहित स्वच्छता पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम, आशा कार्यकर्ता ने कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने योजनाओं से जुड़ी समस्याओं को सुना और यथासंभव समाधान किया। लोगों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण योजना, कृषि सहायता, छात्रवृत्ति योजनाएं, ...