जमुई, मई 11 -- लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड के पिडरोन पंचायत के दुफेड़ी रविदास टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शत-प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया गया। शिविर में उपस्थित नोडल पदाधिकारी तकनीकी सहायक रविकांत के अनुसार शिविर में जन्म प्रमाण पत्र के नौ, श्रम कार्ड के पांच,आयुष्मान भारत के एक और आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित तीन आवेदन पड़े। जिसका आन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आवेदनों के निष्पादन में शिविर में उपस्थित विकास मित्र जितेंद्र कुमार, सहयोगी विकास मित्र धीरेन्द्र भारती, शिक्षा सेवक राजपाल बास्की सक्रिय रहे। तपती धूप के कारण शिविर में आवेदकों की संख्या कम देखा गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार शिविर का मुख्य उद्देश्य है अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति गांव में विकास योजनाओं को आच्छा...