पूर्णिया, जून 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया पूर्व के कबैया पंचायत में बद्री ऋषि महादलित टोला बिक्रमपट्टी प्राथमिक विद्यालय में आयोजित डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के विशेष विकास शिविर में विधायक विजय खेमका ने आठ लाभुकों को आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण किया। इस शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त किए गए तथा शिविर में ब्लॉक के अधिकारी, पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं अन्य कर्मचारी उपस्थिति रहे। शिविर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को एनडीए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लोगों को योजनाओं से संबंधित आवेदन भरवाए गए। विधायक ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अधिकारियों को ...