भागलपुर, अप्रैल 28 -- नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक और गोपालपुर प्रखंड में जिला कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर टोला-हर परिवार-हर सेवा के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के बीच जन्म प्रमाण पत्र और जॉब कार्ड का वितरण किया गया। इस शिविर में उन्हें सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...