बिहारशरीफ, अप्रैल 16 -- विशेष विकास शिविर के लिए अनुसूचित जाति के 1543 टोले चिह्नित 19 से विशेष विकास शिविर, कल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी अप्रैल से जुलाई तक लगेंगे शिविर, मिलेगा जिले के लोगों को फायदा बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। समाज के सभी वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की विशेष पहल की गयी है। इसके तहत जिले के अनुसूचित जाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर जिले के सभी अनुसूचित जाति के टोलों में लगाये जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा विशेष शिविर लगाये जाने लिए 1543 अनुसूचित जाति टोलों को चिह्नित किया गया है। शनिवार यानि 19 अप्रैल से बड़े पैमाने पर शिविर की शुरुआत की जायेगी। यह विशेष विकास शिविर जुलाई तक जारी रहेगा। शिविर में कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रखंड से लेकर पंचायत स्तरीय अ...