बेगुसराय, अप्रैल 18 -- बीहट। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज भवन में बीडीओ अनुरंजन कुमार ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों तथा विकास मित्रों के साथ बैठक कर 19 अप्रैल से महादलित मुहल्ले में शुरू हो रहे विशेष विकास शिविर के बाबत जरूरी दिशा निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर बिहार महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में आधारभूत संरचना के विकास सहित महादलित परिवारों को सरकार के द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन होना है। योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लाभुकों को आच्छादित करने को लेकर अधिकारियों व विकास मित्रों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड कृषि अधिकारी विजय कुमार सिंह, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, प्रखंड कल्याण अधिकारी बैजू पासवान, ब...