लातेहार, सितम्बर 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर डीटीओ उमेश मण्डल के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम एवं पुलिस बल द्वारा चंदवा थाना क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी वाहन एवं बस चालकों द्वारा किए जा रहे नियमविरुद्ध परिचालन की जांच की गई। जांच अभियान के क्रम में कुल 20 वाहनों की जांच की गई, जिनमें 03 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर चालान किया गया। कुल 53,500 रुपये का राजस्व वसूल किया गया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे। चालक एवं वाहन स्वामियों से नियमों का पालन सुनिश्चित करने क...