जहानाबाद, अक्टूबर 1 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। जिले के जाने-माने अधिवक्ता सह विशेष लोक अभियोजक मुमताजुल हक एवं शायर कासिम खुर्शीद के निधन पर लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मखदुमपुर प्रखण्ड के सुगांव गांव निवासी एवं ऑल इंडिया तंज़ीम इंसाफ के सचिव जनाब तारिक फतह एवं राजद नेत्री शाहीन तारिक ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि मंगलवार को जिले के दो नामचीन व्यक्ति काको गांव निवासी मुमताजुल हक अधिवक्ता सह विशेष लोक अभियोजक व्यवहार न्यायालय जहानाबाद एवं काको गांव के ही कासिम खुर्शीद जो एक अच्छे शायर थे। दोनों के निधन पर गहरा शोक हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में दोनों के परिवार वालों को ईश्वर दुख सहने की शक्ति दे। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ही नेक दिल एवं व्यवहार के धनी व्यक्ति थे। जिनके निधन पर सामाजिक रूप से बड़ी क्षति हुई है। दुख व्यक्...