लोहरदगा, फरवरी 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।व्यवहार न्यायालय, लोहरदगा परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में वैवाहिक विवाद और चेक अनादरण को लेकर विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजन को सफल बनाने के लिए चार बेंच का गठन किया गया। वहीं बेंच संख्या एक वैवाहिक विवाद संबंधी मामले के लिए प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुभाष के नेतृत्व में बनाया गया। साथ ही बेंच संख्या दो सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, एमएसीटी केसेज, इलेक्ट्रिसिटी एक्ट केसेज के लिए एडीजे प्रथम अखिलेश कुमार तिवारी, बेंच संख्या तीन म्युनिसिपल, लेबर, म्यूटेशन, सर्टिफिकेट केसेज, बैंक सहित अन्य मामले के लिए सब जज द्वितीय अर्चना कुमारी और बेंच संख्या चार क्रिमिनल कंपाउंडेबल केसेज, एनआई एक्ट, एमभी एक्ट, फॉरेस्ट केसेज आदि मामले के लिए सीजेएम केके मिश्रा के नेतृत्व मे...