जमशेदपुर, अगस्त 5 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 30 अगस्त को जमशेदपुर और घाटशिला कोर्ट में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें चेक बाउंस, वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना और जमीन से जुड़े मामलों का निष्पादन होगा। विशेष लोक अदालत के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ताओं की बेंच का गठन होगा। यहां दोनों पक्ष के सहमति से लंबित मामलों का निष्पादन किया जाएगा। विशेष लोक अदालत को लेकर लंबित मामलों की सूची बन रही है। इसके बाद मामलों से जुड़े दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं को विशेष लोक अदालत में शामिल होने का प्रस्ताव दिया जाएगा। जानकारी बताते हैं कि चार साल बाद झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर विशेष अदालत का आयोजन हो रहा है ताकि, रुपये की लेनदेन, तलाक, प्रताड़ना या गुजारा भत्ता, जमीन पर कब्जा व अन्य के साथ मोटर दुर्घटना मुआवजा व अन्य कारणो...