गोड्डा, नवम्बर 3 -- गोड्डा। आगामी 29 नवंबर 25 को व्यवहार न्यायालय परसिर में बिजली मामले के निष्पादन को लेकर विशेष लोक अदालत की सफलता को लेकर रविवार को विभिन्न प्रखंडों के लीगल एड क्लिनिक की ओर से जगह- जगह विधिक जागरुकता अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में पोड़ैयाहाट लीगल एड क्लिनिक की ओर से बंगालीटोला पोड़ैयाहाट में ग्रामीणों को विशेष लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। डालसा टभ्म में शामिल शंकर प्रसाद सेन एवं मो. हसीब ने कहा कि इस विशेष लोक अदालत में बिजली मामले से संबंधित अधिक से चादों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। कहा कि लोक अदालत सुलहनीय वादों का निपटारा के लिए सबसे सुलभ मंच है। यहां से निष्पादित मामले को चुनौती नहीं दी जा सकती है। सुलहनीय मामले,पुराना मुकदमा, बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार का मुकदमा, वाद विवाद, पारिवारिक विवाद का भी आप...