रांची, फरवरी 22 -- रांची, संवाददाता। झालसा के निर्देश पर डालसा के बैनर तले सिविल कोर्ट में आयोजित विशेष लोक अदालत में शनिवार को चेक बाउंस के 1503 एवं विवाह संबंधित 307 वादों को निष्पादित किया गया। चेक बाउंस के मामले में कुल तीन करोड़ 26 लाख 91 हजार 121 रुपए की राशि का सेटलमेंट हुआ। मामलों के निष्पादन को लेकर 18 बेंच का गठन किया गया था। विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर प्री-लोक अदालत की बैठकें 17 से 21 फरवरी तक चली थी। इससे पूर्व विशेष लोक अदालत का उद्घाटन न्यायायुक्त दिवाकर पांडे, फैमिली कोर्ट जज एसएस फातमी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल, महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर दिवाकर पांडे ने कहा कि वादों के निस्तारण में मध्यस्थ एवं अधिवक्ताओं की भूमिका अहम है। अधिवक्ताओं का सहयोग बराबर मिलता रहा है। संजय क...