सिमडेगा, अगस्त 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पारा लीगल वोलेंटियर की मासिक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन बुधवार को प्राधिकार के सभागार में किया गया। प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीएलवी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। सचिव ने कहा कि 30 अगस्त को होने वाले विशेष लोक अदालत के बारे लोगों को जागरूक करने की बात कही गई ताकि संबंधित लोग इस मौके का लाभ उठाकर अपने मामलों का निष्पादन आपसी समझौते के साथ कर लें। संवाद कार्यक्रम के तहत आदिवासी समुदाय के लोगों को विधिक सेवाओं के बारे जागरूक करें। साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश करें। बैठक में 8 अगस्त तक चलने वाले साथी अभियान की भी समीक्षा की गई। सचिव ने कहा कि 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर अकेले नहीं हैं आप विषय के साथ विधिक जागरूकता ...