लोहरदगा, नवम्बर 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। आगामी 29 नवंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर लोहरदगा में बिजली से संबंधित मामलों को लेकर विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसके सफल आयोजन को लेकर शनिवार को प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजकमल मिश्रा की अध्यक्षता में पीडीजे कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। बैठक में एडीजे प्रथम सह स्पेशल कोर्ट इलेक्ट्रिसिटी एक्ट स्वयंभू, डालसा सचिव राजेश कुमार और बिजली विभाग के असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अज्जू कच्छप उपस्थित हुए। बैठक में पीडीजे सह अध्यक्ष डालसा ने निर्देश दिया कि बिजली से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा आपसी समझौते के आधार पर तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा कि इस विशेष लोक अदालत का उद्देश्य जनता को त्वरित न्याय उपलब्ध कराना और आपसी समझौते के माध्यम से विवादों को स...