आगरा, फरवरी 17 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी आठ मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत व इससे पूर्व होने वाली विशेष लोक अदालतों को लेकर सोमवार को बैठक हुई। जनपद न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष रामेश्वर के निर्देश पर हुई बैठक की अध्यक्षता अपर जिला जज अनुतोष कुमार शर्मा ने की। इस दौरान आठ मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत पर चर्चा हुई। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व पांच मार्च, छह मार्च व सात मार्च को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत पर भी चर्चा हुई। बैठक में एडीजे ने अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर चर्चा करते हुये एनआई एक्ट, ई-चालान, आपराधिक शमनीय वादों एवं न्यायालयों में लंबित वादों में से चिन्हांकित वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित करने का सुझाव दिया। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव गिरेंद्र ...