गोड्डा, फरवरी 21 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि । व्यवहार न्यायालय परिसर में मेट्रीमोनियल एवं एनआई एक्ट से संबंधित मामले की सुनवाई को लेकर शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस दौरान मासिक लोक अदालत से सबंधित मामले की सुनवाई होगी। इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा. प्रदीप कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर छह न्यायिक बेंच का गठन किया गया है। इसमें प्रथम न्यायिक बेंच पर पारिवारिक विवाद, मेट्रीमोनियल एवं 125 सीआरपीसी से संबंधित मामले की सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई फेमिली कोर्ट के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय एवं चीफ एलएडीसी संजय कुमार सहाय करेंगे। दूसरे न्यायिक बेंच पर एमएसीटी, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, रेवेन्यु मैटर्स , श्रम विवाद,अन्य ट्रिब्यूनल के मामले की सुनवाई होगी। इससे संबंधित मामले...