गढ़वा, जून 22 -- गढ़वा, कोर्ट प्रतिनिधि। झालसा रांची और प्रधान जिला जज डीएलएसए चेयरमैन नलिन कुमार के आदेश पर आयोजित विशेष मध्यस्थता अभियान शिविर में 11 पारिवारिक मामलों का निपटारा किया गया । प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय कौशल किशोर झा के व्यक्तिगत प्रयास और मध्यस्थता से पारिवारिक विवाद में बिछड़े पति-पत्नी को पुनः एक सूत्र में बांधकर उनके घर बसाये गये। उन्होंने कुटुंब न्यायालय में लंबित मामलों के वादकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर 9सह सफलता हासिल की। कुछ अन्य मामले भी समझौता के निकट हैं। अन्य परिवारों के भी घर बसाये जा सकेंगे। डीएलएसए सचिव निभा रंजन लकड़ा ने मध्यस्थता आयोजन में उपस्थित वादकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यस्थता समाज की ऐसी कड़ी है जो सामाजिक समरसता को एकता के सूत्र में बांधता है । मध्यस्थता संघर्ष में खुद को दे...