छपरा, अगस्त 1 -- छपरा विधि मंडल में जिला जज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित सुलह योग्य वादों के निष्पादन पर बल छपरा ,नगर प्रतिनिधि। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग ने विधि मंडल के सभागार में अधिवक्ताओ के साथ एक विशेष जागरूकता बैठक की। इसमें प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय दीपक कुमार जिला एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मृत्युंजय सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव बृजेश कुमार छपरा विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद, महामंत्री अमरेंद्र सिंह सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित थे। अधिवक्ताओं के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विचार विमर्श किया और कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 90 दिवसीय मध्यस्थता ड्राइव चलाया गया...