पूर्णिया, जुलाई 8 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर फार्म अपलोड करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिविर में अनुमंडल मुख्यालय से आए कर्मियों एवं ऑपरेटरों के द्वारा फार्म अपलोड करने का काम किया गया। निबंधन निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि सभी बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से फार्म लेने के उपरांत सुपरवाइजर के द्वारा उस फार्म को मुख्यालय में जमा किया जा रहा है। जिसके बाद फार्म को जांचोपरांत निर्वाचन आयोग के साइट परअपलोड किया जा रहा है। हालांकि सर्वर डाउन रहने की वजह से मतदाता फार्म अपलोड करने में कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर फील्ड से लेक...