भागलपुर, जुलाई 7 -- चुनाव आयोग के निर्देश पर सुल्तानगंज प्रखंड में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम जारी है। विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की सफलता को लेकर रविवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रखंड सभागार में पर्यवेक्षक सह नोडल पदाधिकारी, बीएलओ के साथ समीक्षा की। डीएम ने सर्वप्रथम प्रपत्र वितरण की समीक्षा की। सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक से अद्यतन जानकारी लेते हुए कार्य को तेज गति से किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम ने वर्ष 2003 के मतदाता सूची प्राप्त किए हैं कि नहीं इसकी भी जानकारी ली। प्रखंड में 21 सुपरवाइजर सह नोडल पदाधिकारी एवं 207 बीएलओ को लगाया गया है। साथ ही डीएम के द्वारा कई दिशा-निर्देश दिए गए। बीएलओ शुभम पांडे एवं मिथलेश कुमार ने विस्तार से कार्य की जानकारी देते हुए कार्यक्षेत्र में हो रही परेशानी से भी डीएम को अवगत ...