पूर्णिया, जुलाई 11 -- धमदाहा, एक संवाददाता। मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 22 कर्मियों के वेतन स्थापित करने का प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने जिला पदाधिकारी को भेजा है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्य विगत दो सप्ताह से अधिक समय से चल रहा है। धमदाहा विधानसभा के बीएलओ के अलावा इएआरओ सह डीसीओ बबलू कुमार का भी वेतन रोकने को लेकर जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है। मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर लगातार विधानसभा के सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं ईएआरओ से लगातार बैठक की जा रही है।मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर कार्यों के संपादन में तेजी लाने एवं निर्देश दिया जा रहा है बावजूद इसके विधानसभा के 22 बीएलो ने 2 सप्ताह के कार्यकाल के ...