हाजीपुर, अगस्त 3 -- सहदेई बुजुर्ग । संवाद सूत्र मतदाता सत्यापन के लिए सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय से लेकर सभी पंचायतों में दावा आपत्ति को ले विशेष शिविर लगाए गए हैं। शिविर में मतदाता पहुंच कर मतदाता सूची का प्रारुप में अपना एवं सदस्यों का नाम देख रहे हैं। जहां बीएलओ, विकास मित्र, शिक्षक, कृषि सलाहकार मतदाताओं को जानकारी देने के साथ साथ उनका नाम मतदाता सूची के प्रारुप में खोजने में मदद कर रहे हैं। सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के किसान भवन में दावा आपत्ति के लिए तीन टेबल बनाएं गए हैं। प्रथम टेवल पर मजरोही उर्फ सहरिया, पोहियार बुजुर्ग, सलहा, पोहियार पंचायत का दावा आपत्ति लिया जा रहा है, जिसमें नोडल के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी लालबाबू राम को बनाया गया है। दूसरे टेबल पर सहदेई, चकजमाल और बाजितपुर चकस्तुरी पंचायत का, जिसमें नो...