भागलपुर, जुलाई 5 -- जिला पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी शुक्रवार को गोराडीह प्रखंड पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान विशेष अभियान के तहत मतदाता सूची पुनरीक्षण की गहनता से जानकारी ली। जिलाधिकारी सबसे पहले बीडीओ कार्यालय पहुंचे और कई जरूरी निर्देश दिए। करीब एक घंटे तक वहां समीक्षा करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र भी पहुंचे। जिसमें डीएम तरछा दामूचक पंचायत के रामचन्द्रपुर गांव के दलित टोला में मतदाओं से मिले और लोगों से मतदाता पुनरीक्षण कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त किए। फिर वहां के लोगों को पारिवारिक लिंकेज के सत्यापन कराने के बारे में जागरुक किए। मौके पर बीडीओ प्रभात केसरी, सीओ तान्या कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...