जामताड़ा, दिसम्बर 9 -- विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रशासन की बैठक संपन्न जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के निर्देश पर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता पूनम कच्छप एवं अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक किया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा आगामी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की तैयारी और संशोधन प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने तथा इसकी विश्वसनीयता में सुधार लाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति की सुविधा प्रदान की गई हैं। जिसके लिए आयोग के द्वारा बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति के सबंध...