मुंगेर, जुलाई 8 -- मुंगेर, नि प्र। विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता को लेकर सोमवार को श्रीमतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि खुर्शीद आलम पंचायत उर्फ महफूज के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएल ओ को विशेष रूप से सहयोग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एकता कुमारी तथा एमओ शिवम गोस्वामी ने उपस्थित लोगों से कहा कि जो कार्य पुनरीक्षण का चल रहा है इस मामले में किसी के बहकावे में नहीं आए। साथ ही साथ ही जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा कर अपने दायित्व का निर्वाह करें, क्योंकि इस कार्य को जिला प्रशासन की ओर से समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का संकल्प लिया है। इसलिए आप लोगों से आग्रह है कि इस पुनीत कार्य में आप लोग अपना ब...