जहानाबाद, जुलाई 23 -- जिले में 94.6 प्रतिशत फीसदी फार्म हुआ अपलोड, मात्र 6187 फॉर्म पेंडिंग पुनरीक्षण कार्य के तहत बुधवार शाम तक जिले में 11524 मृत मतदाता को चिन्हित किया गया है अरवल, निज प्रतिनिधि विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में अरवल जिला को सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। अब तक कुल 541748 मतदाताओं में से 5 लाख 9576 वोटरों का फॉर्म अपलोड हो गया है। मंगलवार की शाम तक जिले में 93.94 प्रतिशत फार्म अपलोड हो गया था। मंगलवार के कार्य से जिला को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि प्रथम स्थान पर शेखपुरा रहा है। जबकि बुधवार संध्या 6:00 बजे तक 94.6 प्रतिशत फार्म अपलोड हो गया है। वहीं जिले में मात्र 6187 फॉर्म पेंडिंग रह गया है। पेंडिंग फॉर्म में मृत मतदाता, अनुपस्थित मतदाता, स्थाई रूप से दूसरे जिला में निवास करने वाले मतदाता तथा कई वर्षों ...