साहिबगंज, जुलाई 15 -- पतना। विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण 2026 को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शुरू हुआ। मौके पर बीएलओ व सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस क्रम में प्रशिक्षुओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से बीडीओ सह एईआरओ कुमार देवेश द्विवेदी मतदाता सूची से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बीएलओ ऐप के उपयोग करने, प्रपत्रों की सही तरीके से भरने व मूल्यांकन संबंधी पहलुओं की जानकारी दी। मौके पर निर्वाचन नोडल जनकदेव यादव, जनसेवक जयशंकर मिश्रा, पीयूष आर्या, अलबेना मुर्मू, प्रिती हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...