गोपालगंज, जुलाई 21 -- - मृत, दोहरी व अज्ञात प्रविष्टियों पर चर्चा, मतदाता सूची के शुद्धिकरण की दिशा में पहल - प्रखंड में अब तक लगभग 83 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन कार्य हो चुका है पूरा बरौली, एक संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत सोमवार को बरौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 149 बूथों और बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के 50 बूथों से संबंधित सभी पंचायतों में आम सभाओं और मतदान केंद्रों पर बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में सभी राजनीतिक दलों के बीएलए ,जन प्रतिनिधिगण, ग्रामवासी, पंचायत स्तर के कर्मी, बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मृत मतदाताओं, दोहरी प्रविष्टियों, स्थाई रूप से पलायित एवं अज्ञात मतदाताओं की सूची साझा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने जान...