किशनगंज, अगस्त 14 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बैनर तले युवा नेता गुलाम हसनैन के नेतृत्व में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण के विरोध में एक दिवसीय धरना और विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए गुलाम हसनैन ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ एआईएमआईएम नेता व विधायक अख्तरुल इमान ने आवाज बुलंद की थी। प्रदर्शन के दौरान बार-बार सरकार के विरोध में नारा लगाया गया। मौके पर एआईएमआईएम नेता राहिल अख्तर, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शहिर अनवर उर्फ टोनी, मुखिया प्रतिनिधि मो. रसमुद्दीन, समाजसेवी आसिफ जिलानी और जफीर आलम समेत अन्य वक्ताओं ने भी सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...