पाकुड़, जनवरी 9 -- विशेष भर्ती अभियान में 34 अभ्यर्थियों ने भरे फॉर्म पाकुड़िया, एक संवाददाता। झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय पाकुड़ द्वारा गुरुवार को पाकुड़िया प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एसआईएस जवानों के लिए विशेष भर्ती अभियान का आयोजन किया गया। इस शिविर में 34 अभ्यर्थियों ने अपना फॉर्म भरा। भर्ती अधिकारी गौतम कुमार और रामप्रवेश कुमार यादव ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को धनबाद स्थित रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भर्ती के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ, मैट्रिक पास और 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के उम्मीदवार ही योग्य होंगे। अधिकारियों ने बताया कि जिले के बेरोजगार नवयुवकों को चयनित कर उन्हें प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उम्मीदवार...