पीलीभीत, मई 15 -- पीलीभीत। सभासदों के छोटे छोटे नहीं हो रहे कामों की शिकायत एडीएम ऋतु पूनिया तक पहुचंने के बाद की गई बैठक का लव्वोलुआव नगर पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल को भेजा गया है। ताकि छिटपुट काम तत्काल कराते हुए बारिश से पहले लोगों को राहत दी जा सके। उम्मीद है कि जल्द ही 15 जून से पहले यह काम पूरे करा लिए जाएंगे। विशेष बोर्ड बैठक प्रस्तावित की गई है। पिछले दिनों 13 मई को नगर पालिका के कई सभासद निकायों की नोडल व एडीएम पूनिया से मिले और कार्ययोजनाएं प्रस्तावित होने के बाद भी काम न हो पाने की दिक्कतें रखीं। इस पर एडीएम ने निर्देश और मानकों को बताते हुए पालिका के प्रभारी ईओ व एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता को निर्देशित किया। एसडीएम गुप्ता ने नगर पालिका परिषद में सभी सभासदों को बुला कर समस्याएं और प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की। कार्यों के बीच...