आगरा, अगस्त 7 -- कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में चल रहे विशेष प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। प्रधानाचार्य रुबीना खानम ने बताया पूर्व राष्ट्रीय बॉक्सर प्रविता सिंह के सानिध्य में 10 जून से 7 अगस्त तक चले शिविर में विद्यालय के लगभग 50 मुक्केबाजों को प्रशिक्षण दिया दिया। गुरुवार को शिविर के समापन पर स्कूल के निदेशक कर्नल अपूर्व त्यागी, गौतम पांडे ने शिविर में शामिल बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षण शिविर में शामिल मुक्केबाजों ने हाल में हुई सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मुक्केबाजों ने सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। सुरेंद्र सिंह चाहर, यतेंद्र शर्मा, दीपक यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...