सीवान, अगस्त 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के जारी कार्यक्रम के अनुरूप डीएम ने बीएलओ व बीएलए की संयुक्त बैठक सभी मतदान केन्द्रों पर 8 अगस्त शुक्रवार को आयोजित करने का निर्देश दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने 1 अगस्त 2025 को विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरांत प्रारुप निर्वाचक सूची के प्रकाशन के बाद बीएलओ व बीएलए की सभी मतदान केन्द्रों पर महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है। बैठक में जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दावा-आपत्ति से संबंधित मामलों को सामने लाने की अपील की गई है। डीएम ने बैठक की कार्यवाही को पोर्टल पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया है। बहरहाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देशानुासार, जिले के मतदान केन्द्रों पर...