मेरठ, दिसम्बर 5 -- सरूरपुर। गुरुवार को विशेष बूथ दिवस पर सिवालखास के रालोद विधायक गुलाम मोहम्मद ने क्षेत्र के कई कस्बों और गांवों में बूथों पर पहुंचे। उन्होंने बीएलओ एवं पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए बीएलए से एसआईआर की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कई बूथों पर उन्होंने मतदाताओं से बातचीत कर यह भी जाना कि उन्हें जानकारी अपडेट कराने या एसआईआर फॉर्म जमा करने में कोई समस्या तो नहीं आ रही है। साथ ही अधिकारियों के साथ संवाद के दौरान निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म लंबित हैं, उनका कार्य तत्काल प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। विधायक ने कहा कि विशेष बूथ दिवस का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों और औपचारिकताओं के प्रति जागरूक करना है। इससे पहले सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने बूथ प...