प्रयागराज, जून 1 -- भाविनी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अशोक नगर स्थित भाविनी डे केयर सेंटर में रविवार को ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिक्षिका मीरा सिंह ने अहिल्याबाई होल्कर के शैक्षिक, सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई के प्रतिनिधि गिरीश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि रवि श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव रहे। संस्थान की सचिव पूनम सिंह ने केंद्र के विशेष बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को सराहा। विशेष बच्चों ने गीत, नृत्य व नाटक की मोहक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया। रुचि राय, आलोक राय, हर्षवर्धन सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, यशवर्धन सिंह, डॉ. छवि राज, शील...