प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- प्रयागराज। दिव्यांग और विशेष बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नगर क्षेत्र समेत फूलपुर, कौड़िहार प्रथम, उरुवा, हंडिया, बहादुरपुर, शंकरगढ़ व कोरांव में रिसोर्स रूम की शुरुआत की है। यहां परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले विशिष्ट बच्चों को फिजियोथेरेपी, एक्यूप्रेशर थेरेपी, दिव्यांग बच्चों का क्रियात्मक एसेसमेंट व अभिभावकों को परामर्श दिया जा रहा है। इनके संचालन की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ नोडल टीचर को दी गई है। इसमें स्पेशल एजूकेटर व फिजियोथेरेपिस्ट भी सहयोगी बन रहे हैं। समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक विकास पांडेय के अनुसार शंकरगढ़ और कोरांव में हाल ही में यह व्यवस्था शुरू हुई जबकि अन्य विकासखंडों में कुछ माह पूर्व से यह व्यवस्था संचालित है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ...