नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली सरकार विशेष बच्चों की कोचिंग के लिए स्टेडियम और रेजिडेंशियल स्पोर्ट्स फैसिलिटी विकसित करेगी। स्पेशल ओलंपिक विजेताओं को सरकार 15 लाख रुपये तक की पुरस्कार राशि भी देगी। दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने यह घोषणा की है। वह मैत्रेयी कॉलेज में आयोजित स्पेशल ओलंपिक्स भारत राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। यह खेल प्रतियोगिता स्पेशल ओलंपिक्स भारत, दिल्ली खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देशभर से आए दिव्यांग प्रतिभागी अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर सूद ने कहा कि इन विशेष बच्चों ने इस कार्यक्रम में जिस उत्साह और उमंग के साथ मार्च पास्ट किया यह व...