रिषिकेष, दिसम्बर 3 -- विश्व निशक्तता दिवस पर बुधवार को ज्योति स्पेशल स्कूल ऋषिकेश में विशेष बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेष बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। बुधवार को कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहरा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। विशेष बच्चों ने गणेश वंदना और मोबाइल की बढ़ती लत के ऊपर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्पेशल बच्चों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खेलों में रस्साकसी, बाधा दौड़ और ताज होटल व्यासी के स्टाफ के साथ म्यूजिकल चेयर जैसे खेल प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष महंत वत्सल...