फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- नूंह। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सभी बच्चों के लिए समान और समावेशी शिक्षा पर जोर देती है। इसी उद्देश्य से निपुण हरियाणा मिशन के तहत विशेष शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लघु सचिवालय नूंह में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण प्राशाहत-एक टूल और समावेशी गतिविधियों की योजना पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम में प्रशिक्षक संजय ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान और स्क्रीनिंग प्रक्रिया पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों में सीखने की कठिनाइयों को समय रहते पहचानना बेहद जरूरी है ताकि उन्हें उचित सहायता मिल सके। डॉ. कुसुम मलिक ने कहा कि बच्चों की विशेष आवश्यकताओं की पहचान शुरुआती वर्षों में न होने पर उनकी बुनियादी शिक्षा प्रभावित होती है। यदि समय रहते पहचान हो जाए, तो कक्ष...