बक्सर, अगस्त 29 -- पेज तीन के लिए ----- निर्णय सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव व फीडबैक मांगे गए पुनरीक्षण से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के रूप में जिला के लिए नियुक्त किए गए विशेष रोल प्रेक्षक सह आईपीएस अधिकारी नजमुल होदा शुक्रवार को बक्सर पहुंचे। अपने दूसरे भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान उत्पन्न होने वाली कठिनाईयों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। इससे पहले डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद जिला के मतदाता सूची के संबंध में पीपीटी के माध्यम से संक्षिप्त...