उन्नाव, दिसम्बर 24 -- उन्नाव। क्रिसमस-डे को खास बनाने के लिए विशेष तैयारियों शुरू कर दी गईं हैं। चर्च को रंग-बिरंगी लाइट से सजाया जा रहा है। विशेष प्रार्थना और सांस्कृतिक कार्यक्रम से यीशू के जन्मदिन को खास बनाया जाएगा। बड़ा चौराहा स्थित मैथोडिस्ट सहित शहर के सभी चर्च में क्रिसमस पर्व खास बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। यीशु जन्म की सुंदर झांकियां सजाई गईं। गुरुवार सुबह दस बजे पादरी की अगुवाई में मसीह गीत होंगे। पादरी हीरालाल ने बताया कि बालक येशु नमन तेरा और चारवाहे नाचे झूम के जैसे कई मसीह गीत पर सुंदर प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी। प्रार्थना सभा, गीत-संगीत, बाइबिल पाठ, आशीर्वाद प्रवचन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। क्रिसमस को लेकर इस बार अलग-अलग फ्लेवर के अलावा गुलाब केक की बुकिंग लेकर दुकानदार उसकी उलब्धता कराने लिए जुट गए हैं। ड्राई फ्रूट ...