मुरादाबाद, अप्रैल 18 -- गन्ना किसानों का विशेष प्रशिक्षण समाप्त हो गया। सिविल लाइन्स में गन्ना किसानों का विशेष प्रशिक्षण तीन दिन पहले शुरू किया गया था। उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह ने इसका शुभारंभ किया था। इसमें मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं। अगवानपुर, बिलारी और बेलवाड़ा से कुल चार गन्ना पर्यवेक्षक, तीन प्रगतिशील किसान, तीन चीनी मिल कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा। तीस से अधिक मास्टर ट्रेनर्स के साथ प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया था। अब दक्ष मास्टर ट्रेनर अन्य को ट्रेनिंग देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...