मऊ, दिसम्बर 16 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में स्पेशल एजुकेटर्स की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त एजुकेटर्स से उनके द्वारा बच्चों को किस प्रकार से शिक्षा दी जाती है के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी एजुकेटर्स को विशेष प्रयास करते हुए दिव्यांग बच्चों को ट्रीटमेंट देने को कहा। इसके अलावा एजुकेटर्स द्वारा कुछ समस्याएं जिलाधिकारी के सामने रखी गई, जिसको जिलाधिकारी ने निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि जनपद के प्रत्येक विकासखंड में चार-चार स्पेशल एजुकेटर्स कार्यरत हैं। जिनके द्वारा परिषदीय विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक सपोर्ट प्रदान किया जाता है। समग्र शिक्षा के अंतर्गत सभी 10 विकास खण्डों में मुख्य...