भदोही, नवम्बर 21 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। ब्लॉक कार्यालय में शुक्रवार को पहुंचे डीएम शैलेश कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण में शासन की महत्वपूर्ण कार्य विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में फॉर्मर रजिस्ट्री, पंचायत चुनाव के मद्देनजर संभावित डुप्लीकेट वोटरों के सत्यापन कार्य की जांच किया। इस दौरान एडीओ संतोष दूबे द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में शिथिलता और लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही दिए गए कार्यों का सही से क्रियान्वयन न करने पर बीडीओ औराई को स्पष्टीकरण देने का नोटिस डीएम द्वारा जारी की गई। कार्यालय परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, रंगाई-पुताई कराने का डीएम ने निर्देश दिया। कर्मचारियों को प्रेरित किया कि पूर्ण मनोयोग के साथ शासकीय कार्यो को सम्पादित ...