रायबरेली, नवम्बर 16 -- रायबरेली, संवाददाता। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी आज निरीक्षण पर निकले। बीएलओ से उनके सेंटरों पर जाकर एसडीएम , तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने बात की। अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ ने कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रविवार को निकले अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर निर्वाचन सम्बंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। साथ ही संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को कुछ निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने बीएलओ से गणना प्रपत्रों के वितरण की स्थिति, मतदाताओं से संपर्क की प्रगति तथा मोबाइल एप के माध्यम से की जा रही मार्किंग की जानकारी ली। प्रत्येक मतदाता तक ग...