शामली, नवम्बर 24 -- जिले में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने दिए हैं। सोमवार को सीडीओ ने बंतीखेड़ा और बाबरी में पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से सभी कार्य पूरे कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने मतदाता सूची में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त करने में आ रही समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्रत्येक घर से सही और पूर्ण गणना प्रपत्र प्राप्त किए जाएं, ताकि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने कहा कि एक-एक पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल होना चाहिए। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्द...