भदोही, दिसम्बर 4 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) शैलेष कुमार ने बताया कि चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रमों की तिथियों में संशोधन हुआ है। गणना अवधि 11 दिसंबर एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाश 16 दिसंबर को होगा। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगा। नोटिस चस्पा व गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे और आपत्तियों का निस्तारण 16 दिसंबर से सात फरवरी तक चलेगा। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी को होगा। अत: उक्त संशोधित कार्यक्रम के अनुसार गणना प्रपत्रों का एकत्रीकरण एवं डिजिटाइजेशन के साथ ही साथ अन मैपंड मतदाताओं को बीएलओ ऐप के माध्यम से मैपिंग का कार्य शत-प्रतिशत करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर तक निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...