कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- मतदाताओं को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की किसी भी प्रकार की जानकारी अब घर बैठे टोल-फ्री नम्बर से प्राप्त हो सकती है। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेंटर (डीसीसी) का संचालन निवार्चन आयोग के निर्देशानुसार जिले में शुरू कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त सम्मानित मतदाताओं को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र लखनऊ की ओर से नियत कार्यक्रम के अनुसार, विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित अवधि में बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा गणना प्रपत्रों के वित्तरण, एकत्रीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए जिले स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर का संचालन किया जा रहा है, जो प्रात: आठ बजे से सायंकाल आठ बजे तक क्रियाशील रहता है...