औरैया, नवम्बर 12 -- कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में बुधवार को आयोजित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी सतर्कता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत करने वाला है, इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सुपरवाइजर को 10 मतदान केंद्रों पर बीएलओ के कार्य का पर्यवेक्षण करना होगा। बीएलओ को सहयोग देने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए तथा ग्राम स्तर पर बैंक सखी, विद्युत सखी, रोजगार सेवक जैसे स्थानीय कार्मिकों की तैनाती की गई है। इनकी सूची उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से विकासखंडवार उप...