प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान होने वाले संशोधनों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने सोमवार को प्रयाग जोन की बैठक में पार्टीजनों से अपील की कि निर्वाचन कार्यालय से आने वाले बीएलओ के साथ पार्टी के बीएलए समन्वय बनाकर सही मतदाताओं के नाम दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि वार्ड, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाकर मतदाताओं को सही जानकारी दी जाए ताकि किसी भी वास्तविक मतदाता का नाम न छूटे। राजेश तिवारी ने आरोप लगाया कि बिहार में निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के साथ मिलकर पक्षपात किया, जो गंभीर प्रश्न खड़े करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट च...